नशामुक्त भारत को लेकर गरुड़ में निकाली रैली
सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में नशामुक्त भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। प्राध्यापिका डॉ. लता आर्या ने नशे से दूर रहने की अपील की। छात्रों ने नशे के...

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में नशामुक्त भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर प्राध्यापिका डॉ. लता आर्या ने कहा कि नशा ही सारे अपराधों को जन्म देता है। उन्होंने हमेशा नशे से दूर रहने की अपील की। नशा मुक्त भारत अभियान की नोडल अधिकारी उर्वशी टम्टा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली और लोगों से नशे से दूर रहकर व्यसनमुक्त समाज बनाने की अपील की। प्राध्यापक शेर राम टम्टा ने कहा कि नशा शरीर ही नहीं, अपितु आत्मा तक का नाश कर देता है। प्राध्यापिका डॉ. श्वेता पंत ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को नशे के प्रति सचेत किया।
इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिवप्रकाश राय, डॉ. अवधेश तिवारी, डॉ. प्रियंका यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।