Block Task Force Meeting Led by BDO Focuses on Health Programs and Malnutrition स्वास्थ्य सहिया से सर्वे कराकर कुपोषित बच्चों को करावें समुचित इलाज:बीडीओ, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsBlock Task Force Meeting Led by BDO Focuses on Health Programs and Malnutrition

स्वास्थ्य सहिया से सर्वे कराकर कुपोषित बच्चों को करावें समुचित इलाज:बीडीओ

राजमहल में सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो युसूफ की अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों, विशेष रूप से नियमित टीकाकरण और कुपोषण उपचार केंद्र में कार्यों की समीक्षा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 10 May 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य सहिया से सर्वे कराकर कुपोषित बच्चों को करावें समुचित इलाज:बीडीओ

राजमहल , प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय कक्ष में शनिवार को सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो युसूफ के नेतृत्व में में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक किया गया। मौके पर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक प्रभात डॉ सादिक अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बीडीओ ने सभी स्वास्थ्य विभागीय कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और किसी भी कर्मी के द्वारा कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही साथ पिछले बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन पर विस्तृत चर्चा करते हुए महिला पर्यवेक्षिका बाल विकास परियोजना को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल अस्पताल स्थित कुपोषण उपचार केंद्र में लक्ष्य के अनुरूप महिला पर्यवेक्षिका संबंधित आंगनबाड़ी सेविका से सर्वे कर एवं बीटीटी स्वास्थ्य सहिया से सर्वे कराकर कुपोषित बच्चों को भर्ती कराना सुनिश्चित करें।

मौके पर बीपीएम अमित कुमार, प्रखंड डाटा प्रबंधक नितिन मुर्मू,विश्व स्वास्थ्य संगठन के बासुकीनाथ यादव,स्कूल यूनिसेफ संस्था के नवाब हसन,वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक संजय यादव, कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक मनीष टुडू एवं डेनियल किस्कू, सुनील कुमार,चितरंजन ठाकुर, धीरेन मंडल, स्नेहा मरांडी एवं महिला पर्यवेक्षिका गायत्री देवी आदि अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।