कैंसर की जांच को शिविर लगेगा
श्री केशव संगिनी सेवा न्यास, कैंसर सारथी ट्रस्ट और श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज के सहयोग से बौराड़ी में निशुल्क कैंसर जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्तन, मुंह, फेफड़ों, लीवर,...

श्री केशव संगिनी सेवा न्यास, कैंसर सारथी ट्रस्ट और श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान व नगर पालिका के सहयोग से रविवार को (आज) पालिका सभागार बौराड़ी में निशुल्क कैंसर जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के राजेंद्र प्रसाद व्यास, सुषमा उनियाल ने बताया कि शिविर में डॉ. मोहित कुमार, डॉ. अजीत तिवारी अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान स्तन, मुंह, फेफड़ों, लीवर, अंडाशय, गर्भाशय, पेट, आंतों के कैंसर की जांच और परामर्श दिया जाएगा। शिविर सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक संचालित होगा। जिसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत और अन्य गणमान्य लोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।