अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने लिया चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, आरपीएफ के साथ स्टेशन के संवेदनशील स्थानों सीसीटीवी
चक्रधरपुर, संवाददाताअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने लिया रेलवे स्टेशन के सुरक्षाअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने लिया रेलवे स्टेशन के सुरक्षाअनुमंडल पुलिस पदाधिक

चक्रधरपुर, संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर की घटना के बाद सीमा में बढ़ते तनाव को लेकर देश के संवेदनशील संस्थाओं एवं स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के क्रम में शनिवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था का चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने जायजा लिया। आज लगभग साढ़े बारह बजे उन्होंने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर चक्रधरपुर रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी कमलेश कुमार सोरेन, सब इंस्पेक्टर ज्योति कुमारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी शामिल होकर स्टेशन विभिन्न स्थानों के सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीपीओ शुभम प्रकाश ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 के संवेदनशील क्षेत्रों यथा क्रू लॉबी, साइकिल स्टैंड, सी सीटीवी कक्ष, स्टेशन प्रबंधक और स्टेशन मास्टर कार्यालय में उपलब्ध आगजनी ने निपटने के उपकरणों , मेडिकल व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया।
उन्होंने आरपीएफ के जवानों के साथ रेलवे कॉलोनी के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था और स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा हालात को देखते हुए ऊपर उक्त अधिकारियों के आदेश पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।