Sophia Girls School Wins 37 Medals at ICSE Regional Championship सोफ़िया गर्ल्स स्कूल ने 13 स्वर्ण पदक जीते , Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSophia Girls School Wins 37 Medals at ICSE Regional Championship

सोफ़िया गर्ल्स स्कूल ने 13 स्वर्ण पदक जीते

Meerut News - सेंट पैट्रिक्स अकादमी में खेली गई आईसीएसई बोर्ड रीजनल चैंपियनशिप में सोफिया गर्ल्स स्कूल ने 13 स्वर्ण समेत कुल 37 पदक जीते। अंडर 17 वर्ग में चैंपियन बनी इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 10 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
सोफ़िया गर्ल्स स्कूल ने 13 स्वर्ण पदक जीते

सेंट पैट्रिक्स अकादमी में खेली गई आईसीएसई बोर्ड रीजनल चैंपियनशिप में सोफिया गर्ल्स स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 13 स्वर्ण समेत कुल 37 पदक जीते। सोफिया गर्ल्स स्कूल की टीम अंडर 17 आयु वर्ग में चैंपियन बनी। खेल अध्यापक मिर्जा शाहबाज़ बेग ने बताया कि प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल के 34 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर 17 आयु वर्ग में आयुषी, तनिष्का, सौम्या बाना, दिया खन्ना, मनस्वी, दिवलीन कौर, आकर्षा जैन, साक्षी मित्तल, अनुष्का चौधरी ने पदक जीते। अंडर 14 आयु वर्ग में अनुष्का श्री, अनन्या सक्सेना और उन्नति चौधरी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। अंडर 19 आयु वर्ग में नव्या रावत, निष्का चांदना, विदिता, वैष्णवी शर्मा और प्रीत ने रजत पदक जीते।

सोफिया स्कूल के एथलीट्स ने कुल 13 स्वर्ण, 14 रजत और 10 कांस्य जीतकर बालिका वर्ग में सबसे ज्यादा पदक हासिल किए। सोफिया स्कूल पहुंचने पर स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर मीणा, स्टॉफ और छात्राओं ने सभी खिलाड़ियों एवं कोच मिर्ज़ा अदन, जुली सिंह और कनिका का स्वागत किया। स्कूल की सुपीरियर सिस्टर सीमा, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मारिया, केजी इंचार्ज सिस्टर अंजना ने पूरी टीम एवं कांच को बधाई दी। एचओडी स्पोर्ट्स मिर्ज़ा बैग ने बताया कि इन खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी स्टेट एवं नेशनल में स्कूल का परचम लहराएंगे। अनुष्का श्री, तनिष्का, आयुषी, सौम्या, अनन्या सक्सेना, मनस्वी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की क्षमता रखती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।