Brijbhushan Gairola Prioritizes Development with Road Construction in Rajeevnagar क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: बृजभूषण गैरोला, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsBrijbhushan Gairola Prioritizes Development with Road Construction in Rajeevnagar

क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: बृजभूषण गैरोला

विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने राजीवनगर वार्ड में 7.51 लाख की विधायक निधि से निर्मित सीसी मार्ग और 2.51 लाख की लागत से बने विद्यालय के टीनशेड का लोकार्पण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 13 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: बृजभूषण गैरोला

विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। किसी भी क्षेत्र की सड़कें ही उसके विकास का बखान करती हैं। ऐसे में क्षेत्र की सड़कों को बनाया जा रहा है। यह बातें उन्होंने मंगलवार को केशवपुरी, राजीवनगर वार्ड नंबर 12 में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। विधायक बृजभूषण गैरोला ने विधायक निधि के 7.51 लाख से बनी निर्मित आंतरिक सीसी मार्ग और 2.51 लाख से बने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के टीनशेड का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य कार्यदायी संस्था नगर पालिका परिषद डोईवाला ने किया है। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य हो रहे हैं, क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है।

भाजपा सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। धामी सरकार के नेतृत्व में विकास का पहिया तेज गति से दौड़ रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सशस्त्र सेना के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की सेना आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। इस मौके पर दीपक कोठारी, विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश्वरी बिष्ट,भाजपा जिला मंत्री उषा कोठारी, सभासद अमित कुमार, अनुज कालरा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, सभासद सुरेश सैनी, चंदन जायसवाल, पवन कुमार ध्यानी, राजेंद्र बिष्ट, बृजमोहन बर्थवाल, भरत सिंह असवाल, मोहन सिंह नेगी, बीआर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।