मासूम बच्चे की गला घोटकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग घोघन स्थान चंदौर के समीप मंगलवार की

सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग घोघन स्थान चंदौर के समीप मंगलवार की सुबह पांच वर्षीय मासूम बच्चे की गला घोंटकर किए गए हत्या के विरोध में मुख्य मार्ग को जाम कर घंटो विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मदद से जाम समाप्त कर आवागमन चालू किया गया। चंदौर गोठ वार्ड नंबर चार निवासी मनीष यादव उर्फ मनीष कुमार के पांच वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार सोमवार की शाम से लापता था। जिसको परिजन द्वारा काफी खोजबीन किया गया। मंगलवार की अहले सुबह अंकुश का शव घोघन स्थान से करीब दो सौ मीटर पश्चिम की दिशा में आम बगीचे में मिला।
अंकुश का हत्या अज्ञात अपराधियों के द्वारा गला घोटकर किया गया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बैजनाथपुर सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग घोघन स्थान चंदौर को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया । सूचना मिलते ही सौरबाजार थानाध्यक्ष जाम स्थल पर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि के सहयोग से जाम समाप्त कराया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन किया। थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कारवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।