New Literary Park in Lucknow A Cultural Hub for Literature Lovers लखनऊ में बनेगा ‘साहित्य पार्क, एलडीए उपलब्ध कराएगा जमीन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Literary Park in Lucknow A Cultural Hub for Literature Lovers

लखनऊ में बनेगा ‘साहित्य पार्क, एलडीए उपलब्ध कराएगा जमीन

Lucknow News - लखनऊ में एक नया साहित्य पार्क बनने जा रहा है, जिसे सीजी सिटी में स्थापित किया जाएगा। यह पार्क 15 एकड़ में फैला होगा और इसमें प्रमुख साहित्यकारों की प्रतिमाएं, अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय और ओपन एयर थिएटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 12 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में बनेगा ‘साहित्य पार्क, एलडीए उपलब्ध कराएगा जमीन

साहित्य प्रेमियों और पर्यटकों के लिए जल्द ही राजधानी लखनऊ में एक नया आकर्षण केंद्र बनने जा रहा है। सीजी सिटी में ‘साहित्य पार्क के निर्माण की योजना को शासन ने मंजूरी दे दी है। यह पार्क लगभग 15 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा। इसमें भारतीय साहित्य की समृद्ध विरासत को समर्पित कई चीजें विकसित होंगी। पार्क निर्माण की जिम्मेदारी जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) इकाई को दी गई है। लखनऊ नगर निगम तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस परियोजना के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराएं। फिलहाल सीजी सिटी में इसके लिए जमीन चिन्हित की गयी है।

इस साहित्य पार्क में हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं के प्रमुख साहित्यकारों की प्रतिमाएं, जीवनवृत्त और रचनात्मक झलकियां प्रदर्शित की जाएंगी। साथ ही, बच्चों, युवाओं और साहित्य के शोधार्थियों के लिए विशेष अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, ओपन एयर थिएटर और डिजिटल गैलरी बनाने की भी योजना है। यह पार्क न केवल शहरवासियों के लिए एक सांस्कृतिक ठिकाना होगा, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण आकर्षण का केंद्र बनेगा। इससे राजधानी को एक नया सांस्कृतिक आयाम मिलेगा और लखनऊ की साहित्यिक पहचान भी मजबूत होगी। --------- ------ सीजी सिटी में प्रस्तावित पार्क की प्रमुख विशेषताएं साहित्यिक पथ बनेगा पार्क में एक विशेष पथ बनाया जाएगा, जिसके किनारे लखनऊ व प्रदेश के बड़े साहित्यकारों की प्रतिमाएं व जीवनी-पट्ट लगाए जाएंगे। यह पथ साहित्यिक यात्रा का प्रतीक होगा। इन साहित्यकारों की कुछ महत्वपूर्ण रचनाएं भी पढ़ने को मिल सकेंगी। ---- डिजिटल गैलरी व ऑडियो-विजुअल सेंटर यहां आगंतुक साहित्यकारों की रचनाओं को स्क्रीन पर पढ़ और सुन सकेंगे। विशेष रूप से बच्चों व युवाओं के लिए इंटरएक्टिव डिजिटल अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए डिजिटल गैलरी व आडियो विजुअल सेंटर का भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्दी ही डीपीआर बनकर आ जाएगी। ---- ओपन एयर थिएटर का भी निर्माण कवि सम्मेलन, नाटक, कहानी पाठ, मुशायरा जैसे आयोजन के लिए एक ओपन एयर थिएटर भी बनाने की योजना है। यह मंच स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों का केंद्र बनेगा। साहित्यिक पुस्तकों से युक्त आधुनिक पुस्तकालय बनेगा, जहां विद्यार्थियों और शोधार्थियों को अध्ययन की सुविधाएं मिलेंगी। ----------------- बाल साहित्य अनुभाग होगा बच्चों के लिए विशेष बाल साहित्य खंड बनाया जाएगा। इसमें बच्चों से जुड़े तमाम पात्रों की झलक मिलेगी। कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, मंचन आदि की कार्यशालाएं कराई जाएंगी, ताकि बाल व युवा रचनाकारों को मंच मिल सके। ---------------------- साहित्य पार्क के निर्माण की मंजूरी शासन स्तर से मिल चुकी है। जल निगम की सीएंडडीएस इकाई इसका निर्माण कराएगी। पहले विजय खण्ड में बनाने की योजना था लेकिन अब सीजी सिटी में जमीन देखी गयी है। डीपीआर तैयार हो रहा है। इसमें लखनऊ व प्रदेश के बड़े साहित्यकारों की मूर्तियां होंगी। उनका जीवनवृत्त सहित तमाम अन्य चीजें भी होंगी। ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।