कंकड़बाग में अति विशिष्ट नेत्र अस्पताल का निर्माण शीघ्र शुरू होगा
कंकड़बाग में एक अति विशिष्ट नेत्र अस्पताल का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 48 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह अस्पताल 99 साल की लीज पर शंकर आई फाउंडेशन को दिया जाएगा।...

कंकड़बाग में अति विशिष्ट नेत्र अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए पाटलिपुत्र खेल परिसर के समीप 1.60 एकड़ भूमि अर्जित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 48 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। यह जमीन बिहार राज्य आवास बोर्ड की है, जिन्हें 48 करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग की ओर से हस्तांरित की जाएगी। इसके बाद यह जमीन नेत्र अस्पताल के निर्माण के लिए 99 साल की लीज पर शंकर आई फाउंडेशन इंडिया, कोयंबटूर (तमिलनाडु) को उपलब्ध करा दी जाएगी। इस अस्पताल में ढाई लाख तक सालाना आय वाले व्यक्ति का नि:शुल्क इलाज होगा। वहीं, अन्य सभी को रियायती दर पर इलाज की सुविधा मिलेगी।
लक्ष्य है कि डेढ़ साल में अस्पताल का निर्माण पूरा होगा। इससे बन जाने से राज्य वासियों को आंख से संबंधित बीमारियों का आधुनिकतम तरीके से इलाज की सुविधा मिल सकेगी। शंकर आई फाउंडेशन अपने खर्च पर अस्पताल का निर्माण कराएगा। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क यह जमीन फाउंडेशन को उपलब्ध करायी जाएगी। विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि यह अस्पताल राजेंद्र नगर में संचालित अतिविशिष्ट नेत्र विज्ञान केंद्र को और विकसित करने में भी सहयोग करेगा। वहां के कर्मियों का क्षमता विकसित करेगा। मालूम हो कि विभाग और फाउंडेशन के बीच अस्पताल निर्माण को लेकर दिसंबर, 2024 में ही करार हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।