Power Cuts Intensify in Prayagraj Amid Rising Heat फ्यूज के साथ उड़ी शहरियों की नींद, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPower Cuts Intensify in Prayagraj Amid Rising Heat

फ्यूज के साथ उड़ी शहरियों की नींद

Prayagraj News - प्रयागराज में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती तेज हो गई है। रात के समय बिजली की बार-बार ट्रिपिंग ने लोगों को परेशान कर दिया है। उपभोक्ताओं की शिकायतों पर कर्मचारी फ्यूज उड़ने और केबल में आग लगने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 11 May 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
फ्यूज के साथ उड़ी शहरियों की नींद

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी के तेवर एक बार फिर तीखे होने के साथ ही बिजली कटौती तेज हो गई है। शहर के कई इलाकों में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। खासतौर पर रात के समय बिजली की बार-बार आवाजाही ने लोगों की नींद उड़ा दी है। उपभोक्ता जब संबंधित उपकेंद्रों पर संपर्क करते हैं, तो कर्मचारी कभी फ्यूज उड़ने, कभी जंपर खराब होने, तो कभी केबल बाक्स या एबीसी केबल में आग लगने की जानकारी देते हैं। सुबह से लेकर रात तक बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हैं। शुक्रवार देर रात शहर के कई मोहल्लों में यह समस्या गंभीर रूप से देखने को मिली।

कबीर नगर में रात करीब एक बजे बिजली गुल हो गई। जानकारी मिली कि फ्यूज उड़ गया था। कर्मचारियों के सुधार के बाद आधे घंटे में आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहा। इसी तरह करेली के न्याय नगर, हड्डी गोदाम, जीरो रोड, वीएन मार्ग और बक्शी खुर्द जैसे इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित रही। हड्डी गोदाम में रात 11 बजे जंपर उड़ने से बिजली गई, जो आधे घंटे बाद लौटी। वहीं, जीरो रोड में दर्जनभर घरों में रात 11:30 बजे बिजली कट गई। उपकेंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, केबल बाक्स में खराबी पाई गई और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। बक्शी खुर्द मोहल्ले में तो रात दस बजे से बिजली की आवाजाही शुरू हुई, जो तड़के तीन बजे तक जारी रही। हैरानी की बात ये है कि जब समस्या बढ़ जाती है तो अफसर फोन उठाना बंद कर देते हैं। कई मोबाइल ऑफ होने से समस्या और बढ़ जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।