हरदा-सतकोदरिया मार्ग के चौड़ीकरण की मांग
हरदा, एक संवाददाता। हरदा, एक संवाददाता। एन एच 31 से निकली हरदा-सतकोदरिया मार्ग के चौड़ीकरण की मांग किसान, व्यापारी ,आमलोग कर रहे हैं। गोआसी मुखिया स

हरदा, एक संवाददाता। एन एच 31 से निकली हरदा-सतकोदरिया मार्ग के चौड़ीकरण की मांग किसान, व्यापारी ,आमलोग कर रहे हैं। गोआसी मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, रहुआ मुखिया सुफिया प्रवीण, फखरूद्दीन, हरिनंदन यादव सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि सब्जी मंडी से प्रसिद्ध हाट हरदा बाजार मानी जाती है । दर्जनों पंचायत के किसानों एवं बाहरी व्यापारी खरीद एवं बिक्री के लिए हर दिन आते हैं। हरदा -सतकोदरिया मार्ग का कम चौड़ाई होने के कारण हर दिन जाम लग जाचा है। क्षेत्र के किसानों एवं लोगों ने सरकार, विधायक, सांसद एवं जिला पदाधिकारी से रोड के चौड़ीकरण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।