दिल्ली में 3 दिन होगी बारिश, आज येलो अलर्ट; 50 की स्पीड से चलेगी आंधी
Delhi Weather: दिल्ली में कुल तीन दिन हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान विभिन्न इलाकों में तेज आंधी देखी जाएगी। इस रिपोर्ट में जानें दिल्ली एनसीआर में कब-कब मौसम रहेगा खराब?

Delhi NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर के लोगों को गर्मी और पलूशन दोनों से जल्द राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धूल उड़ाने वाली तेज हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा देखी जा सकती है। शाम या रात के समय आंधी के दौरान हवा की स्पीड अस्थायी रूप से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो 16 से लेकर 22 मई के दौरान दिल्ली में 3 दिन आंधी के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि 16 मई को दिल्ली एनसीआर में आंधी और हल्की बारिश की संभावना 17 मई को भी बरकरार रह सकती है।
IMD ने 17 मई को भी दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार (येलो, ऑरेंज या रेड) का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
17 मई को मौसम खराब रहने के दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकत है लेकिन सुबह के समय आंधी के दौरान अस्थायी रूप से हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने का अनुमान है। इसके बाद 21 मई तक बारिश की संभावना नहीं है।
हालांकि 18 और 19 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 15 से 25 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का अनुमान है। कभी-कभी हवा की स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुंच सकती है। 17 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री जबकि न्यूनतम 27 से 29 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है।
खबर अपडेट हो रही है।