Gujarat samachar owner detained by ED after 2 days search rahul gandhi arvind kejriwal condemned the act 'गुजरात समाचार' पर ED का ऐक्शन, मालिक बाहुबली शाह हिरासत में; भड़के राहुल गांधी और केजरीवाल, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat samachar owner detained by ED after 2 days search rahul gandhi arvind kejriwal condemned the act

'गुजरात समाचार' पर ED का ऐक्शन, मालिक बाहुबली शाह हिरासत में; भड़के राहुल गांधी और केजरीवाल

'गुजरात समाचार' अखबार के खिलाफ ईडी का ऐक्शन लगातार जारी है। दो दिन इनकम टैक्स विभाग की तलाशी के बाद गुरुवार को ईडी के अधिकारियों ने समाचार के मालिक को हिरासत में लिया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादFri, 16 May 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
'गुजरात समाचार' पर ED का ऐक्शन, मालिक बाहुबली शाह हिरासत में; भड़के राहुल गांधी और केजरीवाल

गुजरात में ईडी ने एक समचार पत्र के मालिक को हिरासत में लिया है। पिछले दो दिनों से चल रहे लगातार तलाशी अभियान के बाद ईडी ने 'गुजरात समाचार' के मालिक बाहुबली शाह को हिरासत में लिया है। इस मामले को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने गुजरात सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दोनों नेताओं ने लोकतंत्र की आवाज दबाने आरोप लगाया है।

बाहुबली शाह के बड़े भाई और गुजरात समाचार के मैनेजिंग एडिटर श्रेयांश शाह ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने दो दिनों तक उनके ठिकानों की तलाशी ली। 'इंडियन एक्सप्रेस'की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को ईडी के अधिकारी छोटे भाई बाहुबली के लिए गिरफ्तारी वारंट लेकर आए और उन्हें साथ ले गए।

क्या बोले राहुल गांधी

इस मामले पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान भी सामने आया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि 'गुजरात समाचार' को खामोश करने की कोशिश सिर्फ एक अखबार की नहीं, पूरे लोकतंत्र की आवाज दबाने की एक और साज़िश है। उन्होंने कहा कि जब सत्ता को आईना दिखाने वाले अख़बारों पर ताले लगाए जाते हैं, तब समझ लीजिए लोकतंत्र खतरे में है। राहुल ने कहा बाहुबली शाह की गिरफ्तारी डर की उसी राजनीति का हिस्सा है, जो अब मोदी सरकार की पहचान बन चुकी है। देश न डंडे से चलेगा, न डर से, भारत चलेगा सच और संविधान से।

बीजेपी पर भड़के अरविंद केजरीवाल

गुजरात समाचार पर हो रहे ऐक्शन को लेकर राहुल गांधी के साथ अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए लिखा कि बीते 48 घंटों में गुजरात समाचार और 'गुजरात समाचार टीवी' (GSTV) पर इनकम टैक्स विभाग और ईडी के छापे, और फिर उनके मालिक बाहुबलीभाई शाह की गिरफ्तारी, ये सब एक इत्तेफाक नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि ये बीजेपी की उस बौखलाहट का संकेत है, जो हर उस आवाज़ को खामोश करना चाहती है जो सच बोलती है, सवाल पूछती है। देश और गुजरात की जनता बहुत जल्द इस तानाशाही का जवाब देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।