multibagger chotku share saw a bumper jump of 17 percent got the biggest order from america मल्टीबैगर छोटकू शेयर में 17% की बंपर उछाल, अमेरिका से मिला सबसे बड़ा ऑर्डर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़multibagger chotku share saw a bumper jump of 17 percent got the biggest order from america

मल्टीबैगर छोटकू शेयर में 17% की बंपर उछाल, अमेरिका से मिला सबसे बड़ा ऑर्डर

Multibagger Small Cap Stock: मल्टीबैगर छोटकू स्टॉक रेम्सन्स इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत गुरुवार को 17% उछल गई। यह उछाल कंपनी को उत्तरी अमेरिका की स्टेल्लांटिस एन.वी. से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के कई ऑर्डर मिलने के बाद देखी गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
मल्टीबैगर छोटकू शेयर में 17% की बंपर उछाल, अमेरिका से मिला सबसे बड़ा ऑर्डर

Multibagger Small Cap Stock: मल्टीबैगर छोटकू स्टॉक रेम्सन्स इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत गुरुवार को 17% उछल गई। यह उछाल कंपनी को उत्तरी अमेरिका की स्टेल्लांटिस एन.वी. से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के कई ऑर्डर मिलने के बाद देखी गई। यह एग्रीमेंट रेम्सन्स इंडस्ट्रीज के इतिहास में सबसे बड़े ऑर्डरों में से एक है। इसमें कंपनी स्टेल्लांटिस के स्मार्ट कार्स, जीप मॉडल्स और उनके तीन-पहिया वाहनों के लिए कंट्रोल केबल्स बनाएगी। इस ऑर्डर की डिलीवरी अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होगी और इसे पूरा होने में 7 साल लगेंगे। कंपनी ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी।

पांच साल में 1166 पर्सेंट का रिटर्न

इस डील में गुणवत्ता, डिलीवरी की समयसीमा और कीमत से जुड़े मानक नियम शामिल हैं, जिन पर दोनों कंपनियों ने सहमति जताई है। BSE पर रेम्सन्स का शेयर 120.05 रुपये पर खुला और दिन में 139.80 रुपये तक पहुंचा, जबकि न्यूनतम 119.80 रुपये पर गिरा। पांच साल में इसने 1166 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पांच साल पहले आज ही के दिन इसके एक शेयर का मूल्य 10.77 रुपये था। हालांकि, पिछले एक साल में यह 30 पर्सेंट से अधिक टूटा है। जबकि, पिछले 5 दिन में 22 पर्सेंट उछला है।

रेम्सन्स इंडस्ट्रीज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल केजरीवाल ने कहा, "यह सिर्फ एक नया प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि यह हमारी क्षमता, गुणवत्ता और प्रतिबद्धता पर वैश्विक ऑटोमोटिव कंपनियों के भरोसे को दिखाता है।"

ये भी पढ़ें:रॉकेट बना डिफेंस कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹141 पर आया भाव

ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए पार्ट्स बनाती हैं कंपनी

रेम्सन्स इंडस्ट्रीज पिछले 50 सालों से ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए पार्ट्स बना रही है। यह भारत और विदेशों में दो, तीन, चार पहिया वाहनों, कॉमर्शियल वाहनों और ऑफ-हाइवे व्हीकल्स को सप्लाई करती है। मुंबई स्थित रेम्सन्स के भारत में गुड़गांव, पुणे, पार्डी, दमन और यूके में स्टोरपोर्ट व रेडिच में मॉडर्न मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं।

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने बताया कि रेम्सन्स का शेयर 80 दिनों के मजबूत आधार पर है और 135 रुपये का प्रतिरोध स्तर है। वॉल्यूम पैटर्न से तेजी का संकेत मिलता है। उन्होंने कहा, "135 के स्तर से ऊपर ब्रेकआउट (खासकर ज़्यादा वॉल्यूम के साथ) होने पर शेयर 175 रुपये तक जा सकता है। निवेशकों को वॉल्यूम कन्फर्मेशन के साथ ब्रेकआउट का इंतज़ार करना चाहिए।"

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।