हाइवे पेट्रोलिंग ने 6 गाड़ियों का काटा चालान
कहलगांव और आद्यौगिक थाना क्षेत्र में तैनाती पुलिस कर्मियों को अभी दिया जा रहा

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यातायात पुलिस की ओर से संचालित हाइवे पेट्रोलिंग की टीम ने मंगलवार को कहलगांव और औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 गाड़ियों का चालान काटा। ट्रायल के तौर पर मंगलवार से ऑनलाइन फाइन काटने का काम शुरू किया गया है। यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में दो हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ियों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया गया है। आधुनिक उपकरणों से लैस गाड़ियां सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने, ओवर स्पीड से चलने, थर्ड पार्टी का बीमा नहीं रहने आदि पर ऑनलाइन जुर्माना काट रही हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल ट्रायल के तौर पर गाड़ियों में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए काम करवाया जा रहा है।
बुधवार से इसे नियमित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।