Kishanganj Wins U-16 ODI Trophy Match Against Madhepura by One Wicket किशनगंज ने मधेपुरा को एक विकेट से दी शिकस्त, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKishanganj Wins U-16 ODI Trophy Match Against Madhepura by One Wicket

किशनगंज ने मधेपुरा को एक विकेट से दी शिकस्त

भागलपुर में आयोजित पुरुष अंडर-16 वनडे ट्रॉफी में किशनगंज ने मधेपुरा को एक विकेट से हराकर जीत हासिल की। मधेपुरा ने 109 रन बनाये, जबकि किशनगंज ने 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रिंस कुमार साह...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 May 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
किशनगंज ने मधेपुरा को एक विकेट से दी शिकस्त

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित पुरुष अंडर-16 वनडे ट्रॉफी (2024-25) में मंगलवार को पहला मुकाबला मधेपुरा बनाम किशनगंज के बीच खेला गया। यह मैच 45-45 ओवरों का था। मैच में किशनगंज ने मधेपुरा को एक विकेट से हराने में सफलता पाई। यह जानकारी भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार किशनगंज के प्रिंस कुमार साह को दिया गया। बुधवार का मुकाबला अररिया बनाम मधेपुरा के बीच खेला जाएगा। किशनगंज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए मधेपुरा की टीम ने 34.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई।

बल्लेबाजी में मधेपुरा की ओर से केशव ने 29, निहाल ने 18 और शुभ शर्मा ने 15 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में किशनगंज की ओर से प्रिंस कुमार ने चार विकेट लिये। जबकि रवि महतो ने दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज की टीम ने 36.5 ओवर में नौ विकेट खोकर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। किशनगंज की ओर से बल्लेबाजी में शौर्य ने 53 और आबिद ने 11 रन बनाये। मधेपुरा की ओर से गेंदबाजी में ओंकार ने 4, मनोज कुमार ने 2 और प्रियांशु राज ने एक विकेट चटकाया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के मनोहर कुमार (खगड़िया) और शुभम कुमार (भागलपुर) थे। स्कोरर की भूमिका में बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे। यह आयोजन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंगिका जोन अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ. आनंद कुमार मिश्रा, अंगिका जोन के संयोजक मामू, कोषाध्यक्ष डॉ. जयशंकर ठाकुर, सचिव मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।