डरा धमका कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने पर केस दर्ज
वादी को डरा धमका कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अरुण पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम कोठा नारायणपुर न

किच्छा, संवाददाता। वादी को डरा धमकाकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अरुण पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम कोठा नारायणपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। उसने बीती 11 अप्रैल को किच्छा कोतवाली में प्रेमलाल गुंबर, मदन गुंबर, अंकुश गुंबर, सागर गुंबर निवासी ग्राम रामेशवरपुर समेत अन्य 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया था। अरुण ने बताया कि आरोपियों के करीबी अंकित यादव निवासी ग्राम गौरीकलां और कन्हाईया प्रधान निवासी ग्राम कनकपुर डरा धमका कर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।