Nainital High Court Allows Light Vehicle Operation on Asan Barrage Bridges आसन बैराज के पुलों पर हल्के वाहन चलाने की अनुमति मिली, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital High Court Allows Light Vehicle Operation on Asan Barrage Bridges

आसन बैराज के पुलों पर हल्के वाहन चलाने की अनुमति मिली

नैनीताल हाईकोर्ट ने विकास नगर के आसन बैराज पर बने पुलों पर हल्के वाहनों के संचालन की अनुमति दे दी है। मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद होगी। अदालत ने बताया कि एक महीने में पुलों की मरम्मत का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालFri, 16 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
आसन बैराज के पुलों पर हल्के वाहन चलाने की अनुमति मिली

नैनीताल। हाईकोर्ट ने विकास नगर के आसन बैराज देहरादून के ऊपर से निकलने वाले पुलों पर हल्के वाहनों के संचालन की अनुमति दे दी है। मामले की अगली सुनवाई अब ग्रीष्मावकाश के बाद होगी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर और न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ में शुक्रवार को विकास नगर निवासी रघुनाथ सिंह नेगी और अन्य की ओर से दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई। सरकार की ओर से पेश शपथपत्र में कहा गया, कि एक माह के अंदर आसन बैराज से जुड़ी नहरों पर बने पुलों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अदालत ने अपने पुराने आदेश को संशोधित कर हल्के वाहनों के संचालन की अनुमति दे दी।

भारी वाहनों पर अभी भी प्रतिबंध रहेगा। अदालत ने पिछले दिनों सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।