आसन बैराज के पुलों पर हल्के वाहन चलाने की अनुमति मिली
नैनीताल हाईकोर्ट ने विकास नगर के आसन बैराज पर बने पुलों पर हल्के वाहनों के संचालन की अनुमति दे दी है। मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद होगी। अदालत ने बताया कि एक महीने में पुलों की मरम्मत का...

नैनीताल। हाईकोर्ट ने विकास नगर के आसन बैराज देहरादून के ऊपर से निकलने वाले पुलों पर हल्के वाहनों के संचालन की अनुमति दे दी है। मामले की अगली सुनवाई अब ग्रीष्मावकाश के बाद होगी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर और न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ में शुक्रवार को विकास नगर निवासी रघुनाथ सिंह नेगी और अन्य की ओर से दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई। सरकार की ओर से पेश शपथपत्र में कहा गया, कि एक माह के अंदर आसन बैराज से जुड़ी नहरों पर बने पुलों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अदालत ने अपने पुराने आदेश को संशोधित कर हल्के वाहनों के संचालन की अनुमति दे दी।
भारी वाहनों पर अभी भी प्रतिबंध रहेगा। अदालत ने पिछले दिनों सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।