Rising Stray Cattle Population Sparks Outrage Among Ex-Servicemen Council बेसहारा गो वंशों की संख्या बढ़ने पर रोष, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsRising Stray Cattle Population Sparks Outrage Among Ex-Servicemen Council

बेसहारा गो वंशों की संख्या बढ़ने पर रोष

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शहर में लगातार बढ़ती बेसहारा गौ वंशों की तादाद पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि इन बेसहारा गौ वंशो के कारण आम जन का रास्ते पर च

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 15 May 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
बेसहारा गो वंशों की संख्या बढ़ने पर रोष

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शहर में लगातार बढ़ती बेसहारा गौ वंशों की तादाद पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि इन बेसहारा गो वंशो के कारण आम जन का रास्ते पर चलना दूभर हो गया है। इस संबध में समिति के अपर कालाबड़ स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में शहर के सभी वार्डों में बेसहारा गौ वंश आवारा घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनको भगाने पर ये उलटा लोगों पर ही हमलावर हो रहे हैं और उन्हें मारने के लिए पीछे दौड़ रहे रहे हैं। बताया कि नगर निगम के नं 4 विद्यालय कालाबड़ के नजदीक रहने वाले 52 वर्षीय एक व्यक्ति को आवारा सांड ने सींग मारकर उस वक्त घायल कर दिया जब वे शाम को घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे।

कहा कि इन बेसहारा गौ वंशों को यहां से शिफ्ट करना आवश्यक है। मौके पर स्थानीय प्रशासन व नगर निगम से इस संबध में अविलंब कार्रवाई करने की अपील की गई। बैठक में समिति अध्यक्ष जी के बड़थ्वाल, सी पी डोबरियाल, बलवान सिंह, हरीश चंद्र, संजय असवाल और अनिल डबराल सहित परिाद के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।