Young Man Assaulted by Police After Seeking Funds for Sick Sister s Treatment in Hamirpur हमीरपुर में सिपाहियों ने युवक को घेरकर पीटा, वीडियो वायरल, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsYoung Man Assaulted by Police After Seeking Funds for Sick Sister s Treatment in Hamirpur

हमीरपुर में सिपाहियों ने युवक को घेरकर पीटा, वीडियो वायरल

Hamirpur News - हमीरपुर में एक युवक को उसकी बीमार बहन के इलाज के लिए पैसे जुटाने पर सिपाहियों ने पीट दिया। युवक का आरोप है कि पुलिस उससे जमीनी विवाद में राजीनामा करने का दबाव बना रही थी। उसने एसपी से शिकायत की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 19 May 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में सिपाहियों ने युवक को घेरकर पीटा, वीडियो वायरल

हमीरपुर, संवाददाता। अस्पताल में भर्ती बीमार बहन के इलाज के लिए रुपयों का इंतजाम करने वाले निकले युवक को रविवार की शाम करीब आठ बजे पेट्रोल पंप के पास सिपाहियों ने विवाद के बाद पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसका जमीनी विवाद चल रहा है। मारपीट करने वाले सिपाही इसी विवाद में राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। कोतवाली के कई सिपाही उससे इसी विवाद में रंजिश मानते हैं और उसके पीछे पड़े हैं। पीड़ित ने एसपी से भी मामले की शिकायत किए जाने की बात कही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी आपका अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।

सदर कोतवाली के मेरापुर निवासी शिवराज ने बताया कि उसका कुछ असरदार लोगों से 2023 से जमीनी विवाद चल रहा है। इसमें कई बार झगड़े तक की नौबत आ गई। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने सुलह-समझौता करा दिया। उसने असरदार लोगों के साथ कुछ पुलिस कर्मियों की शासन स्तर पर शिकायत भी की है। जिससे उक्त लोग उससे नाराज हैं। शिवराज ने बताया कि उसकी बहन रूपा इस वक्त बीमार है। रविवार की सुबह उसने रूपा को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर शाम को रूपा को डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। बहन का इलाज कराने के लिए रुपयों का इंतजाम करने वह शाम आठ बजे अस्पताल से निकला था। जैसे ही एसपी कार्यालय के सामने पेट्रोल पंप के पास पहुंचा वैसे ही उक्त सिपाहियों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। फिर उसे कोतवाली और बाद में अस्पताल ले आए। जहां से मारपीट करने वाले सिपाही भाग गए। पीड़ित का कहना है कि कई दिनों से इस तरह की घटनाएं उसके साथ हो रही हैं। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से ही अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर, कोतवाल राकेश कुमार का कहना है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।