बॉर्डर पर बढ़ी सतर्कता, सुरक्षा कर्मियों ने किया पैदल मार्च
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ठूठीबारी कोतवाली पुलिस और पीएसी के जवानों ने सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। ठूठीबारी सीमा से लेकर कस्बे के आसपास के राजाबारी, मरचहवा, गड़ौरा व लक्ष्मीपुर खुर्द के सीमाई क्षेत्रों में पुलिस और पीएसी की संयुक्त टीम द्वारा पैदल मार्च किया। गश्त का उद्देश्य क्षेत्र में शांति बनाए रखने के साथ संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखना था। पैदल मार्च का नेतृत्व कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा और सूबेदार प्लाटून कमांडर बिमलेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान पुलिस व पीएसी के जवान शामिल रहे।
इस मौके पर जवानों ने लोगों से भी संपर्क साधा और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा के सभी संवेदनशील गांव की निगरानी बारीकी से की जा रही है। पुलिस व पीएसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।