चढ़त में कहासुनी पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
Bijnor News - चांदपुर क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर खादर में बारात के दौरान मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट हुई। इस घटना में दो लोग घायल हुए और पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सोशल...

चांदपुर क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर खादर में बारात में चढ़त के दौरान मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे में चल गए। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर खादर निवासी काले पुत्र दारा सिंह ने थाने में तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि 17 मई 2025 की दोपहर अपने घर के सामने खड़े हुए बारात देख रहे थे। पुरानी रंजिश रखते हुए गांव के पांच लोगों ने पीछे से आकर लाठी डंडों से परिजनों पर हमला कर दिया।
इन लोगों ने घर में घुसकर भी महिलाओं के साथ बदतमीजी की। शोर सुनकर गांव के ही लोग आए तो यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मारपीट की वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दबंग युवक लाठी डंडों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मारपीट में काले व उसका भाई अक्षय घायल हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से दबंग युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने दो लोगों का मेडिकल कराया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।