विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
Deoria News - देवरिया के दोगारी राजमल में एक विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता चन्दा देवी ने पुलिस में शिकायत की, जिसमें कहा कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने ससुरालियों के...

लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के दोगारी राजमल में ससुरालियों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता अपनी गोद में छोटी बच्ची को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने ससुरालियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता चन्दा देवी पत्नी सतेन्द्र गोड़ निवासी दोगारी राजमल ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पहले हुई। विदा होकर अपने ससुराल गयी तभी से सास ससुर दहेज कम मिलने का उलाहना देकर हमको काफी प्रताड़ित करने लगे। हमारी एक छोटी बच्ची है। उसको भी खर्च देना बन्द कर दिये व हमको मारपीट कर हमारे ससुराल वाले हमारे पति सतेन्द्र गोड़ पुत्र गबु गोड़ व सास बसन्ती देवी पत्नी गबु गोड़ व ससुर गबु गोड़ पुत्र स्व अज्ञात, देवर रोशन गोड पुत्र गबु गोड़ व भसुर जितेन्द्र गोड़ पुत्र गबु गोड़ गाली गुप्ता देकर व लात घुसा से मार कर घर से निकाल दिये हैं।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के ससुरालियों सहित संबंधियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।