जंगल में लगी आग को बुझाया
सुल्तानपुर, संवाददाता। फतवा गांव के पास जंगल में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना

फतवा गांव के पास जंगल में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सोमवार दोपहर भोगपुर वन विभाग की दक्षिणी बीट स्थित फतवा गांव के पास जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर वन दरोगा चौधरी अमित कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना फायर ब्रिगेड लक्सर को दी। मामले की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग झाड़ियां में काफी दूरी तक पहुंच चुकी थी। फायर ब्रिगेड के लक्सर प्रभारी कृपाराम शर्मा ने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझा दिया गया है।
इस दौरान टीम में प्रदीप रावत, जितेंद्र तोमर, दीपक दास मौजूद शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।