Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsComplaint Against Middlemen in Housing Scheme Municipal Chairperson Urges Beneficiaries to Report
‘आवास के नाम पर बिचौलिये को एक भी पैसा नहीं दें
सरैया नगर पंचायत में आवास योजना के तहत बिचौलियों द्वारा लाभुकों से पैसे वसूलने की शिकायतें आई हैं। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह ने लाभुकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार का पैसा न दें।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 May 2025 08:51 PM

सरैया। नगर पंचायत में आवास योजना के नाम पर बिचौलियों द्वारा लाभुकों से राशि वसूलने की शिकायत को मुख्य पार्षद ने गंभीरता से लिया है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह ने लाभुकों से अपील की है कि आवास योजना के नाम पर एक भी रुपया नहीं दें। अगर कोई उगाही के लिए जाता है, तो तुरंत शिकायत करें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मुख्य चौक-चौराहों पर स्ट्रीट लाइट और सौंदर्यीकरण, साइन बोर्ड, वेलकम गेट सहित अन्य कार्यों में तेजी लाई जा रही है। इस मौके पर वार्ड पार्षद बिनोद यादव, गौरीशंकर सिंह, मोतीलाल शुक्ला, रमाकांत साह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।