Severe Heatwave Hits India Temperature Soars Over 40 C Amid Power Cuts आसमान से बरस रही आग, बिजली ने बढ़ाई परेशानी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSevere Heatwave Hits India Temperature Soars Over 40 C Amid Power Cuts

आसमान से बरस रही आग, बिजली ने बढ़ाई परेशानी

Shamli News - मई की गर्मी अपने चरम पर है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है और शहरों में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 8 घंटे तक बिजली नहीं मिल रही है, जिससे किसान प्रभावित हो रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 19 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
आसमान से बरस रही आग, बिजली ने बढ़ाई परेशानी

मई की तपिश अपने चरम पर पहुंच चुकी है। शनिवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती ने लोगों की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया। शहर में जहां दो-दो घंटे की बिजली कटौती हो रही है वही ग्रामीण क्षेत्रों मंे 8-8 घंटों की अघोषित बिजली कटौती से भीषण गर्मी में किसान परेशान है। मई के महीने में भीषण गर्मी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी का सितम बढ रहा है। तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेडों से लोग बेहाल हो चुका है। सडकों पर लू चलने से सडके वीरान नजर आ रही है।

बाजारों में लोग जरूरी कामों से ही निकल रहे है, जिसका असर दुकानदारों के व्यापार पर भी पड रहा है। इसके अलावा अघोषित बिजली कटौती ने भी लोगों को परेशान कर रखा है। शहर में जहां एक से दो घंटे की बिजली कटौती देखी गई, वहीं देहात क्षेत्रों में स्थिति और भी खराब रही। ग्रामीणों को प्रतिदिन 8-8 घंटे तक अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। दिन में झुलसाती गर्मी और रात में बिना पंखे-कूलर के नींद लेना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। गांवों में बिजली की अनियमित आपूर्ति से किसान भी खासे परेशान हैं। ट्यूबवेल चलाना मुश्किल हो गया है, जिससे सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत पर भी इसका असर पड़ने लगा है। इस बीच, तेज धूप और लू के थपेड़ों के बीच कई क्षेत्रों में बिजली उपकरणों में खराबी की शिकायतें भी सामने आई हैं। बिजली विभाग का कहना है कि लोड बढ़ने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही है, और जल्द ही स्थिति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों दीपक, मुनेश देवी, मनोज शर्मा आदि ने मांग की है कि गर्मी के इस भीषण दौर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। स्वमिंग पूलों, नदी, तालाबों में गोते लगा रहे युवक शामली। भीषण गर्मी से बचाव को लोग टयूवैलों, स्विमिंग पूलों, नदी, तालाबों में जाकर गोते लगाते नजर आये। गर्मी का आलम यह हो गया है कि लोग गर्मी से बचाव को दिन में कई कई बार नहा रहे है, लेकिन थोडी देर बाद ही गर्मी लगनी शुरू हो जाती है। चिकित्सकों ने भी भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों से अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।