Demand to Upgrade Urdu Girls School to High School in Potka हल्दीपोखर : उर्दू बालिका विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsDemand to Upgrade Urdu Girls School to High School in Potka

हल्दीपोखर : उर्दू बालिका विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग

पोटका के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में उर्दू बालिका मध्य विद्यालय को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की मांग की गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह विद्यालय प्रखंड का एकमात्र उर्दू माध्यम से बालिका विद्यालय है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 19 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
हल्दीपोखर : उर्दू बालिका विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग

पोटका, संवाददाता। प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत स्थित उर्दू बालिका मध्य विद्यालय को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार को एक मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र में कहा गया है कि यह विद्यालय पूरे प्रखंड का एकमात्र उर्दू माध्यम से बालिका विद्यालय है। यहां वर्तमान में लगभग 419 छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय में केवल कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई की सुविधा है। हाई स्कूल की पढ़ाई हेतु छात्राओं को तीन किलोमीटर दूर विद्या निकेतन उच्च विद्यालय जाना पड़ता है। इस दूरी के कारण छात्राओं को आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अधिकांश छात्राएं या तो पढ़ाई छोड़ देती हैं या फिर अधूरी शिक्षा के साथ ही रुक जाती हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर इस विद्यालय को 2 हाई स्कूल में अपग्रेड कर दिया जाए, तो छात्राएं बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा यह गंभीर मामला है, विभागीय मंत्री से इस संबंध में वार्ता करेंगे। मैं स्वयं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय मंत्री से वार्ता करेंगे और स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिकरुल हुदा, जमाल खान, अब्दुल हयात, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद नाजिम, वाजिद अली, मोहम्मद राजू, एमडी बाबू, जकी अनवर, मसरूल हुडा, मोहम्मद इरशाद, बबलू खान, अजमल कसाब, अत्ताउल्लाह खान, और हिदायतुल्लाह सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।