सीएचसी में आपरेशन ठप, मरीज हलकान
Gorakhpur News - बड़हलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन महीने से सर्जरी बंद है। मरीजों को निजी अस्पतालों में ऑपरेशन कराने के लिए जाना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक शोषण हो रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने...

बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दक्षिणांचल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) में मरीजों की सर्जरी नहीं होती । इस सीएचसी में आपरेशन थिएटर (ओटी) पिछले तीन माह से बंद है। जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है। मरीजों को ऑपरेशन कराने के लिए निजी अस्पतालों का चक्कर काटना पड़ रहा है। जहां उनकी जेब ढीली हो रही है। मरीजों व तीमारदारों का निजी अस्पतालों में आर्थिक शोषण हो रहा हैं। दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपरेशन थिएटर वर्ष 2024 से संचालित है। सीएचसी में पहली सर्जरी 22 अक्टूबर 24 को हुई। इस वर्ष फरवरी में अंतिम आपरेशन हुआ। उसके बाद से ही आपरेशन ठप हो गया।
नवंबर से फरवरी तक 43 सीजेरियन हुए। यह सीजेरियन आन काल सर्जन डॉ. दयानंद गुप्ता ने किए। सभासद राजीव कुमार मिश्र एवं समाजसेवी कृष्ण कुमार राय ने बताया सीएचसी में आपरेशन बंद होने से आर्थिक रुप से कमजोर जनता को विशेष परेशानी हो रही है। प्राइवेट हॉस्पिटल के चक्कर में जनता का धन दोहन हो रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि आपरेशन थिएटर को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। मिले दो महिला विशेषज्ञ चिकित्सक सीएचसी के अधीक्षक डा. अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि आपरेशन के बंद होने का कारण बेहोशी के चिकित्सक की कमी है। यहां पर तैनात बेहोशक परास्नातक कोर्स करने चले गए हैं। अधीक्षक ने बताया कि जनरल सर्जन डा. रुपाली पांडेय व गायनी की डा. सदप्प की तैनाती हुई हैं। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले 10 दिनों में आपरेशन शुरु हो जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।