राजस्थान में तापमान 46 के पार, आसमान से बरसी आफत!
राजस्थान इस वक्त मौसम के दोहरे हमले की चपेट में है। एक तरफ प्रदेश के 17 जिलों में आज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, तो दूसरी ओर 5 प्रमुख शहरों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है।

राजस्थान इस वक्त मौसम के दोहरे हमले की चपेट में है। एक तरफ प्रदेश के 17 जिलों में आज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, तो दूसरी ओर 5 प्रमुख शहरों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो खतरे की घंटी से कम नहीं।
तेज गर्मी से बेहाल जयपुर
रविवार को जयपुर ने जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर को पीछे छोड़ते हुए भीषण गर्मी का अनुभव किया। गंगानगर और पिलानी में तापमान 46.2 डिग्री तक पहुंच गया। यहां लगातार तीसरे दिन 46 डिग्री का आंकड़ा दर्ज हुआ, जिससे रात का न्यूनतम तापमान भी 31.4 डिग्री तक जा पहुंचा।
भीषण गर्मी में टूटी छत, घायल मां-बेटी
झालावाड़ में अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ 20 मिनट बारिश हुई। इसी दौरान एक मकान की छत गिर गई, जिससे किराए पर रह रही महिला और उसकी बेटी घायल हो गईं। प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर में भी बारिश के साथ आंधी ने नुकसान पहुंचाया।
सीकर में तापमान 44.5 डिग्री दर्ज हुआ, बावजूद इसके खाटूधाम में भक्तों की आस्था गर्मी से भी तेज दिखी। हजारों श्रद्धालु रींगस से खाटू तक तपती सड़कों पर नंगे पांव पदयात्रा करते पहुंचे।
हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट,
बीकानेर संभाग के जिलों में अगले चार दिन तक लू, हीटवेव और 'वार्म नाइट्स' का असर रहने वाला है। मौसम विभाग ने चेताया है कि दिन के साथ-साथ रातें भी चैन नहीं लेने देंगी।
मौसम विभाग की चेतावनी
राजस्थान के जिन 17 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है, उनमें जयपुर, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, टोंक, बूंदी, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, सिरोही और भीलवाड़ा शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।