Tragic Discovery 5-Year-Old Girl s Body Found in Cemetery in Siddhnath Village दोपहर से गायब थी पांच वर्षीय मासूम, आधी रात कब्रिस्तान के बगल मिला शव, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Discovery 5-Year-Old Girl s Body Found in Cemetery in Siddhnath Village

दोपहर से गायब थी पांच वर्षीय मासूम, आधी रात कब्रिस्तान के बगल मिला शव

Basti News - बस्ती के लालगंज थानाक्षेत्र में स्थित सिद्धनाथ गांव में रविवार रात कब्रिस्तान के बगल में एक पांच वर्षीय बच्ची परी का शव मिला। वह रविवार दोपहर से गायब थी और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 19 May 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
दोपहर से गायब थी पांच वर्षीय मासूम, आधी रात कब्रिस्तान के बगल मिला शव

बस्ती, निज संवाददाता। लालगंज थानाक्षेत्र स्थित सिद्धनाथ गांव में उसे समय सनसनी फैल गई जब रविवार आधी रात कब्रिस्तान के बगल पांच वर्षीय परी का शव मिला। यह शव पुलिस ने खोजा किया। वह रविवार दोपहर से गायब थी। परिजनों ने इसकी सूचना रविवार आठ बजे पुलिस को दी थी। एसपी अभिनंदन ने सिद्धनाथ में मासूम बच्ची के गुम होने की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। लालगंज थानाक्षेत्र के सिद्धनाथ गांव निवासी राजू ने रविवार रात आठ बजे पुलिस को सूचना दिया कि उनकी पांच वर्षीय पुत्री परी रविवार दोपहर करीब 12 से गायब है। मासूम के गायब होने की सूचना पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर तीन पुलिस टीम को मौके पर लगाया गया।

रात करीब 9 बजे से पुलिस की टीमों ने खोजबीन शुरू किया। मासूम का शव राजू के घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित कब्रिस्तान के बगल एक चारागाह में मिला। आधी रात 12 बजे शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे एसपी अभिनंदन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट को साक्ष्य संकलन का निर्देश दिया। इसके बाद फील्ड यूनिट ने भी मौके पर कार्य किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस दौरान वहां पर एएसपी ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह, क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक शेखर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।