नाबालिग किशोरी को भगाने की प्राथमिकी
हुसैनाबाद के एक गांव से 16 वर्षीय किशोरी को शादी के इरादे से भगाने का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता ने थाना में संतन कुमार यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। किशोरी 15 मई को जपला बाजार जाने...

हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से 16 वर्षीया किशोरी को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता ने हुसैनाबाद थाना में संतन कुमार यादव उर्फ छोटू नामक युवक के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। गत 15 मई की दोपहर करीब 2 बजे लड़की जपला बाजार जाने के लिए निकली थी। परंतु घर नहीं लौटी। सभी संभावित स्थानों पर उसे ढूंढने के बाद प्राथमिकी कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि खोजबीन के क्रम में पता चला कि उनकी पुत्री जपला के एक गांव निवासी संतन कुमार यादव उर्फ छोटू से बात करती थी।
हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी कर अनुसंधान किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।