Decline in Vaccination Rates in Basti District Due to Increasing Number of Refusing Families शहर में गिरा टीकाकरण का ग्राफ, इनकार परिवार की संख्या बढ़ी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDecline in Vaccination Rates in Basti District Due to Increasing Number of Refusing Families

शहर में गिरा टीकाकरण का ग्राफ, इनकार परिवार की संख्या बढ़ी

Basti News - टीकाकरण शहर में गिरा टीकाकरण फीसद का ग्राफ, इनकार परिवार की संख्या बढ़ी शहर में गिरा टीकाकरण फीसद का ग्राफ, इनकार परिवार की संख्या बढ़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 19 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
शहर में गिरा टीकाकरण का ग्राफ, इनकार परिवार की संख्या बढ़ी

बस्ती, निज संवाददाता। जिले में टीकाकरण फीसद का ग्राफ गिरा है। इसके पीछे टीकान लगवाने वाले इनकार परिवार की बढ़ती संख्या है। अकेले शहर में ही 107 परिवार हैं जो वैक्सीनेशन से मना कर चुके हैं। जिले के 395 सब सेंटरों के अलावा जिला महिला समेत शहर के 13 जगहों पर टीकाकरण कार्य होता है। बुधवार और शनिवार को सत्र आयोजित करके शून्य से पांच साल तक के बच्चों का विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज दी जाती है। समीक्षा में पाया गया कि शहर में इनकार परिवार की संख्या 107 पहुंच गई है। यह संख्या पिछले छह माह से है, जो घट नहीं रही।

बताया गया कि एएनएम से सहयोगी संस्थाएं कोआर्डिनेट नहीं कर पा रही। इससे टीकाकरण फीसद का ग्राफ बढ़ नहीं पा रहा। गिरती रैंकिंग से अधिकारी चिंतित हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विनोद कुमार का कहना है कि टीकाकरण फीसद बढ़ाने के लिए नियमित सत्र आयोजित करने और इनकार परिवार को कोआर्डिनेट करते हुए उनका टीकाकरण शत-प्रतिशत करने के लिए योजना बनाई गई है। इसके लिए बैठक कर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। बना रहे हैं माइक्रोप्लान जून से नये माइक्रोप्लान के अनुसार सत्र बनेगा। इसके लिए सभी एएनएम से माइक्रो प्लान और ड्यूलिस्ट के लिए निर्देशित किया गया है। शहरी एएनएम अपना सत्र कहां आयोजित करेंगी, कोई बदलाव होगा कि नहीं इस पर फोकस करते हुए प्लान बना रही। इसी प्रकार आठ अन्य सीएचसी के भी एएनएम इस पर काम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।