बांका : गालिमपुर गांव में आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से किया छोटे भाई पर वार
अमरपुर के गालिमपुर गांव में एक पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया जब बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र...

अमरपुर (बांका) । प्रखंड के गालिमपुर गांव में शनिवार को आपसी पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब बड़े भाई ने गुस्से में आकर छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गालिमपुर गांव निवासी दो सगे भाइयों के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच बहस तेज हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
आरोप है कि बड़े भाई ने आपा खोते हुए कुल्हाड़ी से छोटे भाई पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।