RR vs PBKS punjab kings captain shreyas iyer give update on his finger Injury ricky ponting श्रेयस अय्यर की इंजरी ने बढ़ाई रिकी पोंटिंग की टेंशन, कप्तान ने मैच के बाद दिया अपडेट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR vs PBKS punjab kings captain shreyas iyer give update on his finger Injury ricky ponting

श्रेयस अय्यर की इंजरी ने बढ़ाई रिकी पोंटिंग की टेंशन, कप्तान ने मैच के बाद दिया अपडेट

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी अंगुली की चोट के लेकर अपडेट किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पता नहीं है कि चोट कितनी गंभीर है और वह इसकी जांच कराएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
श्रेयस अय्यर की इंजरी ने बढ़ाई रिकी पोंटिंग की टेंशन, कप्तान ने मैच के बाद दिया अपडेट

पंजाब किंग्स की टीम रविवार को आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर प्लेऑफ के करीब पहुंच गई। इस जीत से पंजाब किंग्स के 12 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरह 17 अंक हो गए हैं। इससे वह 2014 के बाद पहली बार तालिका में शीर्ष दो स्थान की दौड़ में शामिल है। हालांकि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान अय्यर को हाथ में गेंद लगी थी और इसी वजह से वह मैच के दौरान फील्डिंग के लिए नहीं उतरे।

पंजाब किंग्स के कप्तान ने खुलासा किया कि उन्हें ‘अंगुली में चोट’ लगी है, लेकिन नहीं पता कि यह चोट कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘‘पता नहीं क्या हुआ है। कल अभ्यास के दौरान मुझे गेंद लगी। जांच करानी होगी।’’ पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है लेकिन अगर श्रेयस की चोट गंभीर होती है, तो कोच रिकी पोंटिंग की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, ‘‘खिलाड़ी जोश में थे। हमने दिखाया कि परिस्थिति चाहे जो भी हो हम जीतना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब विपक्षी टीम अच्छा खेलती है तो हाव-भाव पर असर पड़ता है। बराड़ नेट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी मानसिकता पूरे समय जबरदस्त रही। उनका दृष्टिकोण और रवैया शानदार रहा।’’

ये भी पढ़ें:केएल राहुल ने दिल्ली में मचाया धमाल, ठोक दिया IPL में 5वां शतक

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए वढेरा (70 रन) और शशांक (नाबाद 59 रन) के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 219 रन बनाए। इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (50 रन) और ध्रुव जुरेल (53 रन) के अर्धशतक के बावजूद राजस्थान की टीम सात विकेट पर विकेट पर 209 रन ही बना सकी, जबकि पावरप्ले में टीम इस आईपीएल में 89 रन बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |