सोलर पैनल्स पर पड़ने वाले छाया को कम करने की तकनीक को पेटेंट
Lucknow News - -बीबीएयू के डॉ. अंशुल को तीन भारतीय पेटेंट लखनऊ, संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंशुल अग्रवाल को अलग-अलग तकनीकों की खोज के लिए तीन भारतीय पेटेंट मिल चुके हैं। तीनों पेटेंट अलग-अलग समय पर प्राप्त हुए। इनके शोध में सोलर पैनल्स पर पड़ने वाले छाया को कम करने, पैनल्स की बिजली कम या ज्यादा होने की स्थिति में सिस्टम के बचाव आदि तकनीकें शामिल हैं। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल इन्हें बधाई दी। डॉ. अंशुल ने कुलपति का आभार जताया। कहा कि उनके प्रेरणादायक शब्द हमें उत्साहित करने के साथ, आगे बढ़ने की शक्ति देते हैं। इन शोधों को मिला भारतीय पेटेंट यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंशुल अग्रवाल ने अपने शोधों के बारे में जानकारी दी।
पहला पेटेंट– उन्होंने बताया कि यह सौर पैनलों पर पड़ने वाली छाया के प्रभाव को कम करने की नई तकनीक है। अक्सर पेड़ों, बादलों या दूसरी चीजों की छाया पड़ने से सोलर पैनल्स की परफॉरमेंस कम हो जाती है। इस पेटेंट में इमेज प्रोसेसिंग के जरिए छाया का पता लगाकर उसके असर को कम किया जाता है। दूसरा पेटेंट– यह सोलर एनर्जी से चलने वाले लचीले डीसी माइक्रोग्रिड सिस्टम से जुड़ा है। सोलर पैनल्स से मिलने वाली बिजली कभी-कभी कम या ज्यादा होती रहती है, इससे सिस्टम पर असर पड़ता है। इस पेटेंट में बिना अतिरिक्त बैटरी स्टोरेज के ही इस समस्या को हल किया गया है। तीसरा पेटेंट– यह सिंगल-फेज वॉटर पंपिंग सिस्टम के लिए है, जो सोलर पावर और ग्रिड बिजली दोनों पर काम कर सकता है। इसे घरेलू और औद्योगिक दोनों जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें उपलब्ध बिजली (सोलर या ग्रिड) के हिसाब से अपने आप एडजस्ट होने की सुविधा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।