नौतनवा का युवक भैरहवां में भारतीय व नेपाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार
Maharajganj News - नेपाल के रुपन्देही में सशस्त्र प्रहरी बल ने एक युवक को अवैध मुद्रा के साथ पकड़ा। युवक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। उसके पास से चार लाख नौ हजार चौबीस रुपये की नगदी बरामद की गई, जिसमें भारतीय और...

सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के रुपन्देही के सिद्धार्थनगर नगरपालिका वार्ड नंबर 1 डण्डा इलाका में सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल द्वारा एक विशेष चेकिंग के दौरान अवैध मुद्रा के साथ एक युवक को पकड़ा गया। पकड़े गए युवक की पहचान नौतनवा कस्बे के हिमांशु के रूप में हुई है। सोनौली से सटे बेलहिया सीमा की ओर से भैरहवा आ रहे एक नेपाली नम्बर के स्कूटी सवार को पुलिस ने रोका। जांच के दौरान उसके पास से कुल चार लाख नौ हजार चौबीस रुपये की नगदी बरामद की गई, जिसमें भारतीय मुद्रा 240290 और नेपाली मुद्रा 24560 शामिल है। रुपन्देही के सशस्त्र प्रहरी नायब उपरीक्षक मोहन न्यौपाने ने बताया कि बरामद नगदी, स्कूटी तथा आरोपी भारतीय नागरिक को आगे की जांच के लिए राजस्व अनुसंधान कार्यालय बुटवल को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।