प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर रोकें अपराध, वरना हटने को रहे तैयार
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने शनिवार की रात पुलिस लाइन सभागार

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने शनिवार की रात पुलिस लाइन सभागार कक्ष में क्राइम मीटिंग की। इसमें घटित अपराधों एवं अब हुई कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की। अपराधों पर अकुंश लगााने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करके अमल में लाए जाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही एसपी ने साफ कहा कि अपराध रोकने में अक्षम साबित होने वाले थानेदार हटाए जाएंगे। एसपी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रूप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का फरमान सुनाया। महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने, बरामदगी के लिए शेष अपहृताओं की सकुशल बरामदगी, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने एवं शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट के अन्तर्गत जिला बदर की कार्यवाही आदि के लिए निर्देशित किया।
ऑपरेशन कनविक्शन के तहत गम्भीर अपराधों, हत्या दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, लूट आदि के अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के भी निर्देश दिए। चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्य योजना तैयार करके प्रभावी कार्यवाही करने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने, थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल मुकदमाती के विधिक निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत अपने-अपने थाना क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों, प्रतिष्ठानों, कॉलोनियों, गांवों आदि में लोगों से संपर्क स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीसीटीवी कैमरा सड़क मार्ग को कंवर करते हुए लगवाने को कहा। इस दौरान एएसपी सुशील कुमार सिंह, सीओ सदर अजीत चौहान, सीओ धनघटा प्रियम राज शेखर पांडेय, सीओ मेंहदावल सर्वदवन सिंह, कोतवाल पंकज कुमार पांडेय, एसओ मेंहदावल सतीश सिंह, एसओ महुली रजनीश राय, एसओ धनघटा रामकृष्ण मिश्रा, एसओ बखिरा राकेश कुमार सिंह, एसओ बेलहर श्याम मोहन, एसओ दुधारा इंद्रभूषण सिंह, एसओ धर्मसिंहवा सरोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।