जलमीनार खराब होने से खिजुरियाटांड में पानी संकट
देवरी के चतरो टोला खिजुरियाटांड़ में जलमीनार में खराबी से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। गर्मी में जलस्तर नीचे जाने से कुएं और चापानल सूख गए हैं। ग्रामीणों ने जलमीनार और चापानल की मरम्मत की मांग की...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के चतरो टोला खिजुरियाटांड़ में लगे जलमीनार में खराबी आ जाने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे गांव के लोगों ने व्यवस्था के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। इस संबंध में सुशील सोरेन, रंजीत मुर्मू, चाचो मरांडी, प्रमोद हेंब्रम आदि लोगों ने रविवार को बताया कि गर्मी का मौसम आते ही गांव का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण गांव में बना हुआ कुआं, चापानल आदि जलस्रोत सूख गया है। गांव में जल जीवन मिशन के तहत लगाया गया सोलर युक्त जलमीनार भी बंद पड़ा हुआ है। बताया कि दिसंबर 24 में जलमीनार लगाया गया।
जनवरी के अंतिम सप्ताह उसमें खराबी आ गई। जिससे जलमीनार भी बंद हो गया है। ग्रामीणों ने पेयजल की परेशानी को देखते हुए यहां के जलमीनार एवं खराब पड़े चापानल को सुदृढ़ करवाकर पेयजल की सुविधा बहाल करने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि खिजुरियाटांड़ में पेयजल समस्या की शिकायत मिलने के साथ ही चापाकल की मरम्मति व जलमीनार को चालू करवाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।