एचटी लाइन से एलकेजी का छात्र बुरी तरह झुलसा, तार पर लटका रह गया कटा हाथ
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव नूरपुर खुर्द में घर के ऊपर से गुजर रही उच्चशक्ति लाइन की चपेट में आकर एलकेजी का छात्र गंभीर रूप से झ

थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव नूरपुर खुर्द में घर के ऊपर से गुजर रही उच्चशक्ति लाइन की चपेट में आकर एलकेजी का छात्र गंभीर रूप से झुलस गया। छात्र का हाथ कटकर तार पर ही लटका रह गया। मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने खूब खरी-खोटी सुनाई और मौके पर जमकर हंगामा किया। लाइन हटाने की मांग की। अभी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। बालक को नाजुक हालत के मद्देनजर मेरठ रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी अजय का सात वर्षीय बेटा रघु रविवार सुबह मकान की छत पर खेल रहा था।
इस दौरान बालक का हाथ छत के ऊपर से गुजर रही उच्चशक्ति लाइन के धारा प्रवाहित तार से टकरा गया। रघु करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसका हाथ कटकर तार पर ही लटका रह गया। आनन-फानन में परिजनों ने बालक को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में परिजन बालक को मेरठ ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तार पर टंगे हाथ को उतारने की कोशिश करने लगे। खबर लगते ही तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और बिजलीकर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए कहा कि तार हटवाने के लिए कई बार शिकायत की गई थी लेकिन, किसी ने सुनवाई नहीं की। जिसके चलते हादसा हुआ। अभी इस मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। रघु एलकेजी का छात्र बताया जा रहा है। सैदनगली थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।