Sunil Yadav Inaugurates Newimganj Cricket League in Rampur with Exciting Matches भवरंका ने चिकना की टीम को 11 रनों से हराया, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSunil Yadav Inaugurates Newimganj Cricket League in Rampur with Exciting Matches

भवरंका ने चिकना की टीम को 11 रनों से हराया

Rampur News - रामपुर-शाहबाद मार्ग पर स्थित ग्राम रहटगंज में नईमगंज क्रिकेट लीग प्रतियोगिता की शुरुआत युवा खिलाड़ी सुनील यादव ने की। पहले मैच में भवरंका टीम ने चिकना को 11 रनों से हराया। सुनील ने कहा कि खेल से युवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 19 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
भवरंका ने चिकना की टीम को 11 रनों से हराया

रामपुर-शाहबाद मार्ग स्थित ग्राम रहटगंज में आयोजित नईमगंज क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुंभारभ युवा खिलाड़ी सुनील यादव ने फीता काटकर किया। पहले मैच की शुरुआत भवरंका और चिकना की टीमों के बीच हुई। भवरंका की टीम ने चिकना की टीम को 11 रनों से पराजित कर विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के दौरान सुनील ने कहा कि खेल के माध्यम से ही युवा मजबूत होगा और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगा। कहा कि भविष्य में भी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराते रहेंगे। समिति के सदस्य वीरपाल और मुलायम सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

विजेता टीमों को नकद पुरस्कार व इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल यादव, रामवीर सिंह, गौरव, कृपाल, रिंकू, अमित, विशाल, राजेंद्र सिंह मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।