डीप बोरिंग को कब्जा से मुक्त करने की मांग
चास निगम क्षेत्र के बिहार कॉलोनी में पेयजल संकट पर शक्ति सेना प्रमुख प्रदीप बर्मन ने जन संकल्प किया। उन्होंने निगम प्रशासन से त्वरित पहल की मांग की, क्योंकि कॉलोनी के शिव मंदिर के समीप डीप बोरिंग पर...

चास, प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के बिहार कॉलोनी सहित सटे क्षेत्रों का रविवार को शक्ति सेना प्रमुख प्रदीप बर्मन ने जन संकर्प किया। जिसमें क्षेत्र में पेयजल संकट पर निगम प्रशासन को त्वरित पहल करने की मांग किया। प्रदीप बर्मन ने बताया कि कॉलोनी के शिव मंदिर के समीप निगम की डीप बोरिंग पर कब्जा है। इससे क्षेत्रवासियों को पेयजल नहीं मिल पानी की शिकायत है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन को ऐसा मामलों पर त्वरित पहल करने की जरूरत है। भीषण गर्मी में पेयजल जुगाड़ करने को लेकर निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलापूर्ति से अभी भी सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच सका है।
इसमें भी नियमित पानी नही मिल पानी की शिकायत है। लेकिन वार्ड मोहल्लों में वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था को लेकर चापाकल, डीप बोरिंग सहित अन्य जल श्रोतों को कब्जाधारियों से मुक्त करने को लेकर भी समय-समय पर कार्रवाई करने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।