घरेलू विवाद को लेकर भाई-भाई में मारपीट
जमुई के सरकंडा गांव में घरेलू विवाद के चलते बड़े भाई राजकुमार साह ने पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर मंझले भाई सुनील साह की बुरी तरह पिटाई की। लोहे की रॉड से हमला कर सुनील को घायल किया गया। परिवार ने...

जमुई, निज संवाददाता चरकापत्थर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में शनिवार की रात घरेलू विवाद को लेकर बड़े भाई राजकुमार साह ने पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर मंझले भाई सुनील साह की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान लोहे की रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उंसके बाद परिजन द्वारा घायल सुनील साह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां डॉक्टर द्वारा सुनील साह का इलाज किया गया। घायल ने बताया कि रविवार को थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। घायल सुनील साह की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक था।
किसी से कोई झगड़ा भी नहीं हो रही थी। उनके पति सुनील साह किसी दूसरे से बात कर रहे थे। तभी अचानक उनके भैसुर यानी उनके पति के बड़े भाई राजकुमार साह अपनी पत्नी व पुत्र के साथ आए और लोहे की रॉड व लाठी डंडा से अचानक हमला कर दिया। जिससे उनके पति सुनील साह बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।