Elderly Woman Duped in Haridwar Jewelry Stolen After Hypnosis बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर जेवरात उड़ाए, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsElderly Woman Duped in Haridwar Jewelry Stolen After Hypnosis

बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर जेवरात उड़ाए

हरिद्वार के सीतापुर रोड पर एक बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर उनके सोने के जेवरात चुराए गए। पीड़िता का नाम माया देवी है, जो बाजार से लौटते समय एक अनजान व्यक्ति के द्वारा पार्क में ले जाई गई। ज्वालापुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 18 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर जेवरात उड़ाए

हरिद्वार के सीतापुर रोड पर एक टप्पेबाज बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर उनके सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया। पीड़िता के बेटे की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता बुजुर्ग महिला का नाम माया देवी है जो सीतापुर की रहने वाली है। आरोप है कि पांच दिन पहले आरोपी बुजुर्ग महिला को एक पार्क में ले गया और सम्मोहित कर उसके जेवरात लेकर फरार हो गया। बुजुर्ग महिला के बेटे राजेश कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीती 13 मई को करीब ग्यारह बजे उनकी माता किसान मार्केट से राशन लेकर वापस घर लौट रही थी।

तभी रास्ते में उन्हें एक अनजान व्यक्ति मिला और उन्हें सम्मोहित कर अपने साथ जटवाड़ा पुल की तरफ ले गया। पुल पार करके एक मंदिर के बराबर में बने पार्क में ले जाकर आरोपी ने उनके गले से सोने की चैन, दो कुंडल तथा एक अंगूठी उतारकर फरार हो गया। ठगी का अहसास होने पर उनकी माता ने घर जाकर सारी आपबीती बताई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।