बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ मंत्री से गुहार
फरीदाबाद के सेक्टर 75 से 89 की आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोगों ने बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने मंत्री राजेश नागर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि बिल्डर सड़क मरम्मत के नाम पर पैसे...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 75 से 89 तक की प्लाटटेड कॉलोनी की सभी आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोगों ने रविवार को बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को बिल्डर की मनमानी से बचाने की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। मंत्री राजेश नागर ने रविवार को अपने निवास पर खुले दरबार का आयोजन किया, जिसमें बिल्डर बीपीटीपी के खिलाफ लोगों ने खुलकर रोष प्रकट किया। दरबार में करीब एक दर्जन से ज्यादा आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि उनके पास पहुंचे। लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने जो सड़के आज तक नहीं बनाई उनकी मरम्मत के लिए प्रति प्लॉट 85 हजार रुपये मांग रहा।
पैसों के लिए उन पर लगातार दवाब बनाया जा रहा है। चंडीगढ़ में कल सुलझेगा मामला मंत्री राजेश नागर ने बिल्डर प्रतिनिधि को फोन कर मामले में जानकारी मांगी। इसके बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक अमित खत्री को फोन कर मामले की जानकारी दी और लोगों को राहत देने की बात कही। इस पर खत्री ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर बात करने का मशविरा दिया। तय हुआ कि मंगलवार को चंडीगढ़ में जनता के प्रतिनिधि और बिल्डर दोनों टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में आमने-सामने बैठकर मामले को सुलझाएंगे। सड़क मरम्मत के नाम पर मांगे पैसे लोगों ने बताया कि बिल्डर ने उन्हें नोटिस जारी कर सड़क मरम्मत के नाम पर पैसे की मांग की है जो कि सरासर गलत है। नियम के मुताबिक बिल्डर को ही अगले 5 साल तक सड़कों आदि का निर्माण एवं रखरखाव करना है लेकिन बिल्डर ने अभी तक पूरी सड़क ही नहीं बनाई है। सेक्टर 75 से लेकर 89 तक क्षेत्र में फैले बीपीटीपी बिल्डर की अनेक कालोनियां हैं जिनमें अभी तक सड़क, पार्क पानी आदि की व्यवस्थाएं नहीं दी गई हैं लेकिन लोगों से पैसे लेने का काम जारी है। लोग परेशान हैं लेकिन बिल्डर के लोग उनकी एक बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस मामले में जल्द ही हल निकालेंगे। अगर बिल्डर मनमानी कर रहा है तो यह नहीं चलने देंगे और मंगलवार को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में जनता को राहत अवश्य मिलेगी। बीपीएमएस के एमडी श्याम सुंदर ने कहा कि पार्कलैंड्स टाउनशिप में सड़क मरम्मत शुल्क वैध और सभी निवासियों से किए गए समझौतों के अनुरूप हैं। उन्होंने कहा कि टाउनशिप की खस्ताहालत को देखते हुए आंतरिक सड़कों की मरम्मत जरूरी हो गई है, जिससे सड़क की गुणवत्ता बनी रहे। पारदर्शिता के लिए, चार्टर्ड अकाउंटेंट से सत्यापित लागत विवरण परियोजना के बाद साझा किया जाएगा। भुगतान को तीन किस्तों में बांटा गया है ताकि निवासियों को सुविधा हो। बीपीएमएस उच्च मानकों पर रखरखाव के लिए प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।