भरनो के ओमेंसेरा में युवक ने की आत्महत्या
भरनो प्रखंड के ओमेंसेरा गांव में 31 वर्षीय नवीन बिलुंग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, नवीन की पत्नी गोवा में रहती है, जिससे वह मानसिक तनाव में था। घटना के बाद पुलिस ने शव को...

भरनो, प्रतिनिधि। जिले के भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र के ओमेंसेरा गांव निवासी पीटर बिलुंग के 31 वर्षीय पुत्र नवीन बिलुंग ने शनिवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार शनिवार रात भोजन करने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। रविवार सुबह जब देर तक नवीन का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने आवाज दी। कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख सबके होश उड़ गए नवीन छप्पर से रस्सी के सहारे लटका हुआ था।घटना की सूचना मिलते ही करंज थाना प्रभारी आशीष केशरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
शव को नीचे उतार कर कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि नवीन की पत्नी अपने बच्चो के साथ गोवा में रहती है। जिससे नवीन मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी वजह से वह अक्सर नशे की हालत में रहता था और असामान्य व्यवहार करता था,और इसी मानसिक हालत में उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।