Amarpur Sanitation Workers Strike Continues for Fifth Day Amid Demands for Wage Increase सफाई कर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी, शहर में लगा कूड़े का ढेर, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAmarpur Sanitation Workers Strike Continues for Fifth Day Amid Demands for Wage Increase

सफाई कर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी, शहर में लगा कूड़े का ढेर

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की हड़ताल लगातार पांचवें दिन भी जारी रही। नगर

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 19 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
सफाई कर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी, शहर में लगा कूड़े का ढेर

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की हड़ताल लगातार पांचवें दिन भी जारी रही। नगर पंचायत के सभी प्रतिनिधियों की कोशिशें भी नाकाम हो गई। मजदूर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। रविवार को भी सफाई कर्मी राजस्व कचहरी परिसर में एकत्रित होकर संवेदक के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। सफाई कर्मियों ने कहा कि जब तक उन लोगों की मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। सफाईकर्मी गोविंद मेहतर, विक्रम मेहतर, सोनू मेहतर, अनिल दास, मिथुन मेहतर, चंदन राम, सुमन मेहतर आदि ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों की साफ-सफाई का जिम्मा उन लोगों पर है।

पूरी लगन एवं मेहनत से अपना काम करते हैं। लेकिन उन लोगों को मजदूरी के नाम पर सिर्फ 310 रूपए ही मिलता है, साथ ही पीएफ के नाम पर 84 रूपए की कटौती की जाती है, इस राशि को खाते में जमा करने की बात कही जाती है। लेकिन यह राशि कुछ ही मजदूरों के खाते में भेजी जाती है। जब भी वे लोग मजदूरी बढ़ाने को लेकर हड़ताल करते हैं तो यहां नये सफाईकर्मी से शहर के सफाई कराने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि जब तक उन लोगों की मजदूरी 410 रूपए नहीं की जाती है तथा पीएफ की राशि कटौती बंद नहीं की जाती है तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। इधर शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हालांकि रविवार को जेसीबी से कई जगहों पर लगे गंदगी हटाई गई। इसके बावजूद शहर में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। इस संबंध में मुख्य पार्षद रीता साहा ने कहा कि सफाई संवेदक को मजदूरों के हड़ताल की सूचना दे दी गई है। जल्द ही हड़ताल समाप्त हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।