Fake Medical Officials Threaten Health Workers in Badayun - Illegal Hospital Operator Exposed अवैध अस्पताल संचालक ने एसीएमओ बनकर आशा को धमकाया, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFake Medical Officials Threaten Health Workers in Badayun - Illegal Hospital Operator Exposed

अवैध अस्पताल संचालक ने एसीएमओ बनकर आशा को धमकाया

Badaun News - स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पता नहीं है कि अवैध अस्पताल संचालक एसीएमओ बनकर आशा कार्यकर्ता को धमका रहा है। आशा ने जांच की तो पता चला कि फोन करने वाला व्यक्ति असली अधिकारी नहीं था। यह ऑडियो सोशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 19 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
अवैध अस्पताल संचालक ने एसीएमओ बनकर आशा को धमकाया

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कानोकान खबर नहीं है लेकिन दलाल और अवैध अस्पताल संचालक कभी सीएमओ तो कभी एसीएमओ बनकर लोगों को गुमराह कर धमका रहे हैं। एसीएमओ बनकर आशा कार्यकर्ता को ही अवैध अस्पताल संचालक ने जमकर धमकाया। आशा कार्यकर्ता ने पड़ताल की तो पता चला कि अवैध अस्पताल संचालक है जो उसको धमका रहा है। इसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रविवार को सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुई है। यह ऑडियो एक अवैध अस्पताल संचालक की बताई जाती है। वजीरगंज ब्लाक के गांव पनौटा की आशा मीना के पास काल आती है जिसमें फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को जिला महिला अस्पताल से एसीएमओ बता रहा है।

फोन पर कह रहा है कि आपका क्या मामला चल रहा है फोन सीएमओ का अभी आया था, कार्यालय से गाड़ी से निकला हूं। आशा को धमकाता है कि आप प्रसूता को जिला महिला अस्पताल और सीएचसी क्यों लेकर जाती हो। मरीज को जहां जाना चाहता है वह जाये। आप मरीज को नहीं रोकेंगे। अगर बात न मानोगी तो बर्खास्त करा दूंगा। आशा कहती हैं कि वह कुछ गलत नहीं कर रही है। अधिकारी और सरकार का कहना है कि वह प्रसूता को सीएचसी या फिर महिला अस्पताल ले जायें। व्यक्ति बोल रहा है कि जरूरी नहीं है कि महिला अस्पताल और सीएचसी पर डिलीवरी कराई जाये। मरीज प्राइवेट ले जाना चाहे तो ले जाने दीजिये। व्यक्ति एसीएमओ बनने के साथ-साथ मंत्री के नाम की भी धमकी दी। कह रहा है कि मंत्री का फोन भी आ रहा है आगे से तुम मरीजों को रोकेंगी नहीं जो मरीज जहां जाये वहां जाने दीजिये। पूरे मामले में बातचीत होने के बाद आशा ने सैदपुर और वजीरगंज सीएचसी पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस नाम का कोई एसीएमओ और डाक्टर नहीं है। पता चला कि बदायूं शहर में अलापुर रोड़ पर अवैध अस्पताल संचालक है उसका मोबाइल नंबर है और वह आशा को धमका रहा है। इस नाम का हमारा कोई एसीएमओ नहीं है। जो भी धमका रहा है वह गलत धमका रहा है। आशा की शिकायत आने दीजिये मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराते हैं। सर्विलांस से नंबर ट्रेस कराते हैं कौन व्यक्ति सरकारी अधिकारी बनकर दुरुपयोग कर रहा है। डॉ. रामेश्वर मिश्रा, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।