ट्रेन से कटकर किशोर की मौत, परिजनों में कोहराम
Amroha News - चुचैला कलां। सोमवार को दिमागी रूप से डिस्टर्ब किशोर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। गढ़वाल एक्सप्रेस से हुए हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने श

सोमवार को दिमागी रूप से डिस्टर्ब किशोर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। गढ़वाल एक्सप्रेस से हुए हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया दिया। देरशाम परिजनों को हादसे की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। घटना रविवार सुबह करीब 10:30 बजे की है। धनौरा से चांदपुर की तरफ जा रही गढ़वाल एक्सप्रेस चुचैला कलां राम गंगा पोषक नहर पुल पर पहुंची तो यहां नहर पुल के पास युवक रेलवे ट्रैक पर गढ़वाल एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयानक था कि युवक की गर्दन काटकर धड़ से अलग हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास किए।
शिनाख्त नही होने पर शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया। देरशाम मृतक की मां मुमताज ने फोटो देखकर शव की पहचान 17 वर्षीय अरबाज पुत्र शकील के रूप में की। किशोर की मौत की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक का पिता शकील दिल्ली में मेहनत मजदूरी करता है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अरबाज के रूप में हुई। मृतक की जेब से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। मसले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।