Allegations of Mismanagement in Mid-Day Meal Scheme Raise Concerns in Basantpur Schools कई स्कूलों में एमडीएम का नहीं हो रहा संचालन, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsAllegations of Mismanagement in Mid-Day Meal Scheme Raise Concerns in Basantpur Schools

कई स्कूलों में एमडीएम का नहीं हो रहा संचालन

बंसतपुर प्रखंड के कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना को लेकर सवाल उठाए गए हैं। समिति के सदस्य विनोद महतो ने आरोप लगाया कि कई विद्यालयों में योजना कागज पर ही चल रही है और गैस का उठाव नहीं किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 19 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
कई स्कूलों में एमडीएम का नहीं हो रहा संचालन

वीरपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड के कई स्कूलों में एमडीएम चलाने को लेकर सवाल उठाये जा रहे है। 15 मई को 20 सूत्री की बैठक में समिति के सदस्य विनोद महतो ने कई स्कूलों में एमडीएम कागज पर ही चलाने का आरोप लगाते हुए बीईओ अनिता कुमारी से सवाल किया। उनका कहना था कि लगभग डेढ़ दर्जन ऐसे विद्यालय हैं जो निर्धारित गैस एजेंसी से बीते तीन-चार महीनों से गैस का ही उठाव नहीं कर रहे। ऐसे में यह संशय होना स्वाभाविक है कि ऐसे विद्यालय में एमडीएम नहीं चलाये गए। उनका कहना था कि अगर किसी अन्य जगह से गैस की व्यवस्था हुई तो मिड डे मिल प्रभारी की जिम्मेदारी बनती है कि वह उसका वाउचर देखे और उसकी जांच करे।

एक वाक्या सामने आया कि बीते दिनों उर्दू मध्य विद्यालय कमलपुर में आग लगने की घटना सामने आई। सफाई दी गई कि गैस के लिक होने से यह घटना सामने आई, लेकिन बताया जा रहा है कि विद्यालय ने बीते तीन महीने से गैस सिलेंडर का उठाव ही नहीं किया तो उनके पास गैस सिलेंडर कहां से आई। प्रखंड मध्याह्न भोजन पदाधिकारी जोध झा कहते हैं कि विद्यालय को कॉमर्शियल सिलेंडर लेना होता है जो थोड़ा महंगा होता है और बजट मे नहीं आता इससे बचने के लिए कुछ विद्यालय घरेलु सिलेंडर की व्यवस्था कर लेते है, जिससे यह स्थिति पैदा हो रही है। जहां तक उर्दू मध्य विद्यालय में आग की घटना का प्रश्न है हमने इस संबंध में विद्यालय प्रधान से जानकारी मांगी थी, जिसके संबंध में उनका कहना था कि हल्की गैस लिक का मामला था, इसलिए कहीं शिकायत नहीं की गई। उधर, बीईओ अनिता कुमारी ने बताया कि मामला सामने आया है। हम इसकी जांच करेंगे। अगर कोई गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।