Heavy Rain Causes Muddy Roads in Sono Market Highlighting Corruption in Construction जल जमाव के कारण बाजार होकर गुजरने बाली सोनो—चरकापत्थर मुख्य मार्ग की स्थिति नरकीय, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsHeavy Rain Causes Muddy Roads in Sono Market Highlighting Corruption in Construction

जल जमाव के कारण बाजार होकर गुजरने बाली सोनो—चरकापत्थर मुख्य मार्ग की स्थिति नरकीय

जल जमाव के कारण बाजार होकर गुजरने बाली सोनो-चरकापत्थर मुख्य मार्ग की स्थिति नरकीय जल जमाव के कारण बाजार होकर गुजरने बाली सोनो—चरकापत्थर मुख्य मार्ग की

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 19 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
जल जमाव के कारण बाजार होकर गुजरने बाली सोनो—चरकापत्थर मुख्य मार्ग की स्थिति नरकीय

सोनो, निज संवाददाता बारिश की हल्की बूंदो के साथ ही सोनो बाजार की सड़कें कीचड़मय हो जा रही है बाजार होकर गुजरने बाली सोनो-चरकापत्थर मार्ग निर्माण के दौरान बरती गई अनियमितता के साथ साथ प्राकलन में जल निकासी की प्रावधान नहीं किये जाने के कारण बरसात के दिनों में नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। शनिवार को हुई हल्की बारिश के बाद बाजार से गुजरने बाली सड़क की स्थिति नरकीय हो गया। कीचड़मय सड़कों पर वाहन क्या राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है सड़क पर पानी भर गया, सड़क पर जमे कूड़े करकट की ढेर वर्षा के पानी के साथ मिलकर पूरे मार्ग को कीचड में तब्दील कर दिया है।

राहगीर, दुकानदार और वाहन चालक सभी परेशान हो गए। कीचड़ से सनी सड़कों के कारण बाजार के व्यवसायियों के व्यवसाय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कीचड़ से सनी सड़को पर ग्राहक जाना नहीं चाहते हैं जिससे बाजार में काम भीड़ भाड़ भी देखी गई है। स्थिति इतनी नरकीय हो गया है कि सड़क पर खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण से लेकर मरम्मत तक सिर्फ खानापूर्ति हुई। एजेंसी ने मरम्मत के नाम पर बजट तो खर्च किया, लेकिन काम सही नहीं हुआ। यह सड़क अभी पांच साल भी पुरानी नहीं हुई है, फिर भी कई बार मरम्मत हो चुकी है। महज एक सप्ताह पहले ही मरम्मत कराई गई थी। लोगों को उम्मीद थी कि अब राहत मिलेगी, लेकिन हालात और बिगड़ गए।दुकानदार जयप्रकाश यादव ने बताया कि यह सड़क प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र को मुख्यालय से जोड़ती है। लेकिन निर्माण से लेकर मरम्मत तक सब कुछ सिर्फ दिखावा रहा। संजय पांडेय ने कहा कि एक सप्ताह पहले हुई मरम्मत पहली बारिश में ही ध्वस्त हो गई। अब सड़क पर चलना तो दूर, खड़ा रहना भी खतरे से खाली नहीं है।सब्जी विक्त्रेता कुर्बान अंसारी ने बताया कि ग्राहक अब पानी और कीचड़ के डर से दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे। बाइक, ऑटो और पैदल चलने वालों को गड्ढों और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। कई जगहों पर तो सड़क का नामोनिशान मिट गया है।चुरहेत के कामदेव सिंह ने कहा कि यह सड़क नहीं, भ्रष्टाचार का आईना है। जहां सड़क ठीक थी, उसे भी बर्बाद कर दिया गया। अब बाजार आना भी मुसीबत बन गया है। दुकानदार दिलीप यादव ने कहा कि जलजमाव और कीचड़ से काफी परेशानी हो रही है। मरम्मत के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया है।स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि यह सड़क उस विकास मॉडल का उदाहरण है, जिसमें निर्माण से ज्यादा जोर कमीशन और मरम्मत पर दिया जाता है। पांच साल में कई बार मरम्मत और फिर भी जलजमाव। यह सिर्फ सड़क की नहीं, सिस्टम की बदहाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।